काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (साआइएसइ) की 10वीं बोर्ड की परीक्षा में लोयोला स्कूल बिष्टुपुर जमशेदपुर की छात्रा शांभवी जायसवाल ने 100 प्रतिशत के साथ देश की टॉपर (नेशनल टॉपर) बनने का गौरव हासिल किया है. शांभवी की इस सफलता पर बधाइयों का तांता लगा है. शांभवी ने कहा है कि नियमित और एकाग्रता से की गई मेहनत का यह परिणाम है. स्कूली पढ़ाई के अलावा सेल्फ स्टडी पर हमने हमेशा अपना ध्यान केंद्रित रखा.
शांभवी को अंग्रेजी, सोशल साइंस, हिंदी, क्प्यूटर और गणित में 100 में 100 अंक मिले हैं, जबकि साइंस में उसने 100 में 98 अंक हासिल किया है. शांभवी ने परीक्षा की तैयारी में कोई ट्यूशन नहीं लिया. गणित और साइंस की पढ़ाई में शांभवी की मां ने मदद की. शांभवी मूल रूप से रांची की रहने वाली हैं. शांभवी ने आइआइटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करने का लक्ष्य रखा है. इसकी तैयारी में वह जुटी है.
झारखंड के 98.78 प्रतिशत विद्यार्थी सफल
साआइएसइ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में झारखंड के 130 स्कूलों के 16,130 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें 98.78 प्रतिशत बच्चों को सफलता मिली है. जबकि छात्राओं का पास प्रतिशत 99.15 और छात्रों का पास प्रतिशत 98.43 प्रतिशत रहा है.
उधर आइसीएसइ की परीक्षा में देश भर में 2803 स्कूलों के 2,52,557 बच्चे शामिल हुए थे. इनमें 98.83 प्रतिशत बच्चे सफल रहे हैं.
12वीं साइंस में झारखंड के टॉपर
12वीं साइंस की परीक्षा में एलएफएस टेल्को जमशेदपुर की छात्रा अनुष्का सिंह और बोकारो संतजेवियर स्कूल के दिप्तेश गुप्ता ने 99.50 प्रतिशळत अंकर लाकर झारखंड में पहला स्थान हासिल किया है. कॉमर्स में डीबीएमएस जमशेदपुर के आदर्श काबरा ने 99 प्रतिशत अंक लाकर और कला संकाय में संत फ्रांसिस स्कूल देवघर की श्रेया कुमारी ने 98.5 प्रतिशत अंक के साथ स्टेट (झारखंड) टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है.