नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा के नतीजे मंगलवार को जारी हो गए. इस साल 88.39 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं, जो पिछले साल की तुलना में मामूली 0.41 प्रतिशत अधिक है.
जारी नतीजों के मुताबिक लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत लड़कों से पांच फीसदी अधिक रहा. परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने मंगलवार को यह घोषणा की.
परीक्षा में 91.64 प्रतिशत लड़कियों ने और 85.70 प्रतिशत लड़कों ने सफलता हासिल की. ‘ट्रांसजेंडर’ उम्मीदवारों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 100 फीसदी रहा जो पिछले साल 50 प्रतिशत था.
सीबीएसई से 12वीं कक्षा में पंजीकृत छात्रों की संख्या 17.04 लाख थी. इनमें 16.92 लाख छात्रों ने परीक्षा दी जिनमें 14.96 लाख छात्र पास हुए हैं.
बोर्ड की ओर से जारी बयान में टॉपर्स की सूची जारी नहीं की. बल्कि अधिक पास प्रतिशत वाले ज़िलों की सूची जारी की है.
कुल 1,11,544 उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 24,867 उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.
बोर्ड की ओर से जारी बयान में टॉपर्स की सूची जारी नहीं की. बल्कि अधिक पास प्रतिशत वाले ज़िलों की सूची जारी की है.
इस सूची के अनुसार, 99.60 प्रतिशत के साथ विजयवाड़ा शीर्ष पर है. शीर्ष के चार ज़िले दक्षिण भारत के हैं- विजयवाड़ा, त्रिवेंद्रम, चेन्नई, बेंगलुरु. पांचवें और छठे स्थान पर दिल्ली वेस्ट और दिल्ली ईस्ट हैं, जबकि सातवें आठवें स्थान पर चंडीगढ़ और पंचकुला है.
छात्र सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे पता कर सकते हैं.