पलामूः पलामू पुलिस ने सतबरवा थाना क्षेत्र में एक लाइन होटल के पास से एक 500 पेटी शराब से लदी ट्रक को जब्त किया है. शराब की अनुमानित कीमत 45 लाख बताया जा रहा है. पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है.
इसके साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. उत्पाद विभाग को भी जानकारी दी गई है.
मामले में सतबरवा थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि ट्रक संख्या एचआर 69 डी 3182 गढ़वा की ओर से आ रहा था. पोलपोल स्थित पलामू ढाबा में ट्रक लगा कर चालक व सह चालक खाना खा रहे थे.
इस दौरान पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली. बोरियों में धान का भूसा भरा था. बोरियों के नीचे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी हुई थी. इसमें रायल स्टैग की 23 पेंटी, रायल चैलेंज 21 पेटी व इंपीरियल ब्लू 459 पेटी शराब पकड़ी गई है. अलग- अलग साइज की लगभग 15 हजार बोतल शराब की पेटियों में बंद थे.
ड्राइवर ने कोई वैध कागजात नहीं दिखाया. पुलिस को जानकारी मिली है कि हरियाणा से ये शराब बंगाल भेजी जा रही थी.