कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस और बीजेपी पर हमला बोला.
नालंदा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ” ट्रंप ने 11 बार कहा कि उन्होंने मोदी जी से सरेंडर करवा लिया. मोदी जी इसका खंडन भी नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि वो सच्चाई है.”
उन्होंने राजगीर में अंतर्राष्ट्रीय समागम केंद्र में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को भी संबोधित किया.
राहुल गांधी ने कहा, “मेरा लक्ष्य जाति जनगणना है. मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि जाति जनगणना होगी. बीजेपी वाले कभी असली जाति जनगणना नहीं कराएंगे क्योंकि जिस दिन देश में सहा जाति गणना हुई, एक्स-रे नहीं एमआईआर हो जाएगा.
‘बिहार बना क्राइम कैपिटल‘
राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना, रोजगार, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय के अलावा बिहार की मौजूदा स्थिति- कानून व्यवस्था, रोजगार, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर पर केंद्र और राज्य सरकारों को कठघरे में खड़ा किया.
उन्होंने कहा कि बिहार सत्य, न्याय और अहिंसा की भूमि है, लेकिन आज इसे क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया बना दिया गया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों सरकारों ने कानून व्यवस्था को बिगाड़कर संविधान को कमजोर करने का काम किया है.