रांचीः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार के खेल विभाग में खेल विभाग में स्पोर्ट्स किट खरीद में कथित बड़ा घोटाला का आरोप लगाया है.
मरांडी ने कहा है कि झारखंड सरकार में लूट मची हुई है. सारे नियम-कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही. रोज नए नए घोटाले उजागर हो रहे. पारदर्शिता की जगह अब साठगांठ और लूट का बोलबाला है. स्पोर्ट्स किट खरीद में छह करोड़ का घोटाला है.
उन्होंने आरोप लगाया है, “स्पोर्ट्स किट की खरीद में विभाग ने सबसे कम बोली लगाने वाली (L1) कंपनी को दरकिनार कर, ऊंची दर पर सामान देने वाली (L2) कंपनी को ठेका दे दिया. हेमंत सोरेन इस पूरे मामले में विभागीय मंत्री और अधिकारियों की भूमिका की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें.”