खूंटी- खूंटी जिले में अड़की प्रखंड के सोनपुर गांव स्थित करकरी नदी पर निर्माणाधीन पुल पर फंसे छह मजदूरों को एनडीआरएफ ने सुरक्षित निकाल लिया गया है. लगातार और भारी बारिश के कारण नदी का जल स्तर इतना बढ़ गया कि छह मजदरों की जान घंटों सांसत में पड़ी रही.
जानकारी के अनुसार मजदूर पहले नदी किनारे टेंट लगाकर रह रहे थे, लेकिन कुछ दिन पहले टेंट गिर जाने और भीषण गर्मी के कारण वे सभी पुल के नीचे अस्थायी टेंट बनाकर रहने लगे थे. मंगलवार रात करीब 2:00 बजे अचानक नदी में उफान आ गया और वे वहीं रातभर फंसे रहे.
सुबह होते ही मजदूरों ने लगभग 5:00 बजे ठेकेदार और स्थानीय परिचितों को सूचना दी. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए. ठेकेदार ने प्रशासन और क्षेत्रीय अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन नदी का तेज बहाव देखकर स्थानीय गोताखोरों ने बीच नदी में जाने से मना कर दिया.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने NDRF टीम को बुलाया, जो दोपहर करीब 12 बजे सोनपुर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद NDRF की टीम ने सभी 6 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
जिन मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया, उनमें नामजन बागे, चामा महतो दाऊद बोर, सूरज चौधरी, भोला राम और रोहित कुमार शामिल हैं.