पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को लेकर एक अहम एलान किया है.
बिहार में इसी साल अक्टूबर में चुनाव संभावित है. राजनीतिक गलियारे में इसे बड़े सियासी दांव के तौर पर देखा जा रहा है.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये की पेंशन मिलेगी.”
उन्होंने आगे लिखा, “सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी. ये सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजी जाए. इससे एक करोड़ नौ लाख 69 हज़ार 255 लाभार्थियों को मदद मिलेगी.”
नीतीश कुमार ने बताया कि पेंशन की बढ़ी हुई राशि इसी साल जुलाई महीने से दी जाएगी.