रांचीः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा है कि कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी भले शायरी के माध्यम से शब्दों का खेल खेल सकते हैं लेकिन संशोधित वक्फ कानून का विरोध कर मुस्लिम समाज का भला नहीं कर सकते.
रांची स्थित बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बातचीत में जफर इस्लाम ने दावा किया है कि संशोधित वक्फ कानून गरीब मुसलमानों के हित में है.
उन्होंने कहा, “भाजपा किसी का तुष्टीकरण नहीं करती. जो जरूरतमंद हैं उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचे यह मोदी सरकार की सोच है. केंद्र सरकार की योजनाएं बिना भेदभाव के मुस्लिम समाज तक पहुंच रही है. कांग्रेस पार्टी ने 60 वर्षों तक अपने शासन काल में मुसलमानों को केवल वोट बैंक समझा ,और आज भी ऐसा ही समझ रही, लेकिन समाज जाग चुका है.”
उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधित कानून में धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया है. केवल कानून के दुरुपयोग को रोकने की दिशा में संशोधन किए गए है जिससे करोड़ों लोगों को लाभ पहुंचेगा.
बीजेपी नेता ने कहा कि जितनी संपत्ति वक्फ के पास है उससे करोड़ों गरीब मुसलमानों तक स्कूल,अस्पताल ,यूनिवर्सिटी ,कॉलेज की सुविधा पहुंचाई जा सकती है लेकिन इस दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं किए गए. मोदी सरकार ने इस दिशा में कानून के माध्यम से पहल की है. वक्फ संपत्ति के प्रबंधन में गैर मुस्लिम को शामिल किया गया, जो बिल्कुल सही है. योग्य लोगों की सहायता से वक्फ संपत्ति का प्रबंधन ठीक होगा।आय में कई गुना वृद्धि होगी जिसका फायदा समाज को मिलेगा.
प्रेसवार्ता में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे. गौरतलवब है कि हाल ही में वक्फ संशोधित वक्फ कानून के खिलाफ रांची में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में इमरान प्रतापगढ़ी भी शीमिल हुए थे. इसमें कहा गया था कि गली से लेकर दिल्ली तक लड़ाई लड़ी जाएगी.