प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पांच देशों की आठ दिवसीय (2-9 जुलाई) यात्रा यात्रा पर नई दिल्ली से रवाना हुए.
पीएम मोदी ने घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया के लिए प्रस्थान करने से पहले जारी वक्तव्य में कहा, ”मेरी इन देशों की यात्रा से ग्लोबल साउथ में भारत के मैत्रीपूर्ण रिश्ते मजबूत होंगे.”
प्रधानमंत्री के इस वक्तव्य को भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने जारी किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसे अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी साझा किया है.
पीएम मोदी घाना, त्रिनिदाद, टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा पर गए हैं. 02-03 जुलाई को वे घाना की यात्रा पर रहेंगे. यह यात्रा 30 वर्ष बाद हो रही है. प्रधानमंत्री वहां संसद को संबोधित करेंगे। वे वहां भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे.
वो ब्राजील में 6-7 जुलाई को आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसे यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव बताया गया है. यहां प्रधानमंत्री ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। ब्राजील के राजकीय अतिथि प्रधानमंत्री मोदी वहां के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
इससे पहले पीएम मोदी 04-05 जुलाई को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के आमंत्रण पर आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे. यहां रक्षा, कृषि, खनन, ऊर्जा, व्यापार और जन-संपर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी. यह यात्रा भारत-अर्जेंटीना रणनीतिक साझेदारी को मजबूती प्रदान करेगी.
विदेश यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी 09 जुलाई को नामीबिया जाएंगे. नामीबिया का उनका पहला दौरा है.