मनोहरपुरः झारखंड के सारंडा जंगल में घायल हाथी का वन विभाग ने पता कर लिया है. हाथी के रेस्क्यू के लिए गुजरात के वनतारा से टीम को बुलाया गया है. इसके बाद घायल हाथी का मुकम्मल इलाज शुरू हो सकेगा.
सारंडा वन प्रमंडल के डीएफओ अभिरूप सिन्हा ने शुक्रवार को मनोहरपुर वन विश्रामागार में प्रेस कांफ्रेंस मे जानकारी दी है कि घायल हाथी सारंडा के एक नाला के समीप मिला है. वहां चाईबासा के अलावा राउरकेला और क्योंझर की वेटनरी टीम मौजूद है. घायल हाथी को फिलहाल प्राथमिक उपचार कर दवा खिलाई गई है.
गुजरात के वनतारा से आ रही रेस्क्यू टीम का इंतजार किया जा रहा है. शनिवार से घायल हाथी का मुकम्मल इलाज शुरू हो सकेगा.
हाथी के नक्सलियों द्वारा बिछाये गए आईईडी विस्फोट से घायल होने की खबरों पर वन अधिकारी ने कहा है कि पूर्णतया जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि किन परिस्थितियों में जानवर घायल हुआ है.
हाथी अभी नाला के किनारे है और उसकी स्थिति गंभीर है. साथ ही उसका मिजाज उग्र है. वनतारा की टीम तय करेगी कि कैसे हाथी को बाहर निकाला जाना है. इसके बाद इलाज तेज होगा.