अहमदाबाद विमान दुर्घटना में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया है.
समाचार एजेंसी एनएनआई ने बीजेपी के सांसद संबित पात्रा के एक्स पर पोस्ट का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है.
बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने ट्वीट किया, अहमदाबाद में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी परिवार के वरिष्ठ सदस्य विजय रूपाणी जी के दुखद निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक और मन को झकझोक देने वाला है. उनका जाना न केवल गुजरात, बल्कि भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने भी उनके निधन की खबर के साथ बताया है कि विजय रूपाणी अपने शांत स्वभाव और दृढ़ प्रशासनिक शैली के लिए जाने जाते थे.
68 साल के रूपाणी अगस्त 2016 से सितंबर 21 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर उन्होंने छात्र राजनीति करते हुए यहां तक का सफर किया.
इधर विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट की पैसेंजर लिस्ट में विजय रुपाणी का नाम सीट नंबर 2D पर दर्ज था.
उधऱ विमान हादसे पर गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने भी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, “एक बहुत ही दुखद घटना हुई है और वह भी गुजरात के दिल अहमदाबाद में. हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा. एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में इतने सारे यात्रियों के साथ यह घटना घटी है. हमारे दिल में हुई इस गंभीर घटना से हम दुखी हैं.”
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही विमान दुर्घटना से छात्रावास में रहने वाले मेडिकल छात्रों को भी नुकसान पहुंचा है, इसे गुजरात कभी नहीं भूलेगा.
इसके अलावा उन्होंने इस घटना को भाजपा परिवार के लिए झटका बताया.
उन्होंने कहा, “पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी उसी विमान से लंदन जा रहे थे. लेकिन गुजरात का जो नुकसान हुआ है उसे नहीं भूल सकता. इसमें उनका भी नुकसान हुआ है. गुजरात इसे कभी नहीं भूल सकता.”