अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट 171 के क्रैश हो जाने से पूरे देश में शोक की लहर टाटा ग्रुप ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को 1-1 करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही, ग्रुप बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल का पुनर्निर्माण भी करेगा.
टाटा ग्रुप ने ये भी कहा है कि कंपनी घायलों के इलाज का पूरा खर्चा उठाएगी और ये सुनिश्चित करेगी कि उन्हें सभी ज़रूरी सहायता मिले.
कंपनी ने टाटा सन्स और एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी करते हुए लिखा, ”एयर इंडिया फ्लाइट 171 से जुड़ी दुखद घटना से हम बहुत दुखी हैं. इस समय हम जो दुख महसूस कर रहे हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और जो घायल हुए हैं. हम इस अकल्पनीय समय में प्रभावित परिवारों और समुदायों के साथ खड़े हैं.
टाटा ग्रुप ने इस हादसे में घायलों के इलाज पर होने वाले खर्चों का भी वहन करने की घोषणा की है.
एयर इंडिया की ओर से जारी बयान के अनुसार, विमान में कुल 242 लोग सवार थे. इनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे.
यह हादसा भारतीय समयानुसार दोपहर 1:38 बजे के कुछ मिनट बाद हुआ, जब विमान ने सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और मेघानीनगर क्षेत्र में बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स हॉस्टल पर जा गिरा.