अहमदाबाद में उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर का ब्लैक बॉक्स विमान के मलबे से बरामद कर लिया गया है.
सिविल एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने इसकी जानकारी दी है.
राम मोहन नायडू किंजरापु ने एक्स पर पोस्ट किया, “एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) ने अहमदाबाद में दुर्घटनास्थल से फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) 28 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है. यह जांच में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे घटना की जांच में काफी मदद मिलेगी.”
ब्लैक बॉक्स निभा सकता है महत्वपूर्ण भूमिका
तकनीकी रूप से फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर के रूप में जाना जाने वाला ब्लैक बॉक्स, इस आपदा के कारणों का पता लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
दरअसल, इसमें उड़ान की गति, ऊंचाई, इंजन का प्रदर्शन और कॉकपिट ऑडियो जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होती है, जिसमें पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच संचार शामिल है.
ये विशेष उपकरण अत्यधिक तापमान, पानी और गंभीर प्रभाव को झेलने के लिए बनाए गए हैं, जो भयावह परिस्थितियों में भी महत्वपूर्ण डेटा को बचाए रखने को सुनिश्चित करते हैं.