रांचीः ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) झारखंड राज्य कमिटी के प्रतिनिधियों ने डॉ पार्वती तिर्की से मुलाकात कर साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार के लिए बधाई दी और एक किताब भेंट की.
आइसा के सदस्यों ने कहा कि यह सम्मान न केवल एक साहित्यकार की उपलब्धि है, बल्कि आदिवासी और वंचित समुदायों की सांस्कृतिक विरासत,संघर्ष और लेखन प्रतिभा का भी गौरवशाली प्रतीक है.
आइसा झारखंड राज्य सचिव त्रिलोकीनाथ ने बताया कि डॉ पार्वती तिर्की से इस मुलाकात में साहित्य,लेखन, सामाजिक विषयों के साथ-साथ झारखंड की शिक्षा व्यवस्था, विद्यार्थियों की समस्याएँ, शिक्षकों की कमी और आधारभूत ढाँचे जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
झारखंड की चर्चित युवा कवयित्री डॉ. पार्वती तिर्की को उनकी कविता संग्रह ‘फिर उगना’ के लिए साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार का सम्मान मिला है. वे रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत आरएलएसवाई कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. उनकी लेखन में आदिवासी जीवन, जंगल, धरती, पेड़, चाँद-सितारे और प्रकृति की सघन उपस्थिति है, जो उन्हें समकालीन युवा कविता में एक विशिष्ट स्थान देती है.
डॉ तिर्की से मिलने वालों में आइसा के सोनाली केवट,विजय कुमार,अनुराग रॉय और सात्विक भी शामिल रहे.