अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ़ नीति के एलान के बाद अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए गुरुवार को फिर से वॉशिंगटन में बैठक हुई.
बैठक में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक के साथ प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा की.
अमेरिका ने भारत पर 26% टैरिफ लगाया था, लेकिन फिर इस पर 90 दिनों की रोक की घोषणा की थी, जो 8 जुलाई की मध्यरात्रि को समाप्त हो रही है.
इससे पहले 20 मई को भी पीयूष गोयल ने व्यापार समझौते को लेकर लुटनिक के साथ बैठक की थी.
पीयूष गोयल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है,”दोनों देशों के व्यापारिक हितों के लिए अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक के साथ सकारात्मक वार्ता हुई. हम अपने व्यवसायों और लोगों के लिए अवसरों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”