बोकारोः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बोकारो में लाठाचार्ज में मारे गए प्रेम महतो के पीड़ित परिजनों से मिलकर उनखा ढांढस बंधाया. इसके साथ ही उन्होंने प्रेम महतो को शहीद का दर्जा देने और लाठीचार्ज की घटना को लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
तीन अप्रैल को प्रशिक्षण प्राप्त अप्रेटिंस विस्थापित संघ के बैनर तले नौकरी की मांग को लेकर बोकारो स्टील प्लांट के प्रशासनिक भवन के सामने धरने पर बैठे थे. उधर बड़ी संख्या में सीआइएसएफ के जवान तैनात थे. शाम में धरने पर बैठे युवाओं की सीआइएसएफ वालों से झड़प हो गई. इसके बाद लाठाचार्ज में प्रेम महतो की मौत हो गई.
बाबूलाल मरांडी ने उनके आवास जाकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली. मरांडी ने कहा कि भाजपा विस्थापितों की लड़ाई में उनके हक और अधिकार दिलाने के लिए साथ खड़ी है.
उन्होंने कहा कि विस्थापितों की मांग स्वाभाविक है. ये हक की लड़ाई लड़ रहे है. इसलिए प्रेम कुमार महतो की पुलिस की गोली से हुई मौत पर शहीद का दर्जा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा लाठी चलाने चलाने वाले पुलिस जवानों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो तथा कठोर सजा दिलाई जाए.