रांचीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि ओबीसी के आरक्षण का हक और अधिकार छीनने की मंशा में हेमंत सोरेन की सरकार ढाई साल से नगर निकायों का चुनाव नहीं करा रहा है.
भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा जाति मोर्चा झारखंड की शुक्रवार को हुई प्रदेश स्तरीय बैठक में मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार निरंकुश हो गई है, झारखंड में अराजकता का माहौल है। विधि व्यवस्था चरमराई हुई है, भ्रष्टाचार चरम पर है.
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ने कहा कि ओबीसी मोर्चा एक सक्षम मोर्चा है. भाजपा को इससे काफी उम्मीद है. इसलिए पिछड़ा समाज को एकजुट करके पार्टी से जोड़ना है और नरेंद्र मोदी के जनकल्याणकारी योजना का लाभ सबको दिलाना है. कार्यकारी अध्यक्ष ने संगठन कौशल, समय प्रबंधन और अनुशासन कार्यकर्ताओं को बताया.
प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह जी ने आगामी सेवा पखवाड़ा के निमित्त ओबीसी मोर्चा को स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर मंडल स्तर पर चलाने का और समाज के लोगों को प्रबुद्ध वर्ग को जोड़ने और आगामी 31 अगस्त को प्रधानमंत्री के मन की बात बूथ स्तर पर आयोजित करने का निर्देश दिया.
राष्ट्रीय मंत्री कृष्णा महतो ने कहा कि ओबीसी मोर्चा संगठन सभी कार्यकर्ताओं को समन्वय से मजबूत है और आने वाले समय में हम सभी को और अधिक लोगों को जोड़ना है वंचित लोगों को योजनाओं से जोड़ना है. राज्य सभा के सांसद आदित्य प्रसाद साहू, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप यादव ने भी बैठक को संबोधित किया.
बैठक में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य देवनारायण प्रजापति, प्रदेश उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, परमेश्वर चौधरी, उमेश रंजन साहू, अजय शर्मा, प्रदेश मंत्री अजय गुप्ता, इंद्रजीत यादव, विंध्याचल महतो, सुधीर यादव, रमेश बर्मन, संजू कुशवाहा समेत कई लोग उपस्थित थे.