भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत कभी भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा.
विदेश मंत्री गुजरात के वडोदरा में पारुल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने पहलगाम हमले का ज़िक्र किया. विदेश मंत्री ने कहा, “हाल ही में, हमने जम्मू-कश्मीर की पर्यटन अर्थव्यवस्था को तबाह करने की कोशिश और धार्मिक मतभेद के बीज बोने की बुरी इच्छा देखी.”
उन्होंने कहा कि इसका जवाब देने की ज़रूरत थी.
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत की ज़ीरो टॉलरेंस की नीति उसकी कार्रवाइयों के ज़रिए सामने है. हम कभी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेंगे. भारत के राष्ट्रीय हित में जो भी निर्णय ज़रूरी हैं, वे लिए जा चुके हैं और आगे भी लिए जाते रहेंगे.”