पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह ने रविवार को ने अपनी पार्टी ‘आप सबकी आवाज’ का जन सुराज में विलय करते हुए हुए बेहतर बिहार के निर्माण के संकल्प के साथ प्रशांत किशोर के साथ मिलकर काम करने की घोषणा की है.
पूर्व नौकरशाह सिंह ने नवंबर 2024 में अपनी खुद की पार्टी बनाई थी. बिहार में अक्टूबर में चुनाव संभावित है. चुनाव से पहले आरसीपी सिंह की पार्टी के विलय से राजनीतिक हलचलत तेज है. इसके साथ ही नये समीकरणों के बनने के कयास लगाए जाने लगे हैं.
रविवार को पटना में आयोजित एक समारोह में वह जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए आरसीपी सिंह ने कहा, ‘हम दोनों मिलकर बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के लिए काम करेंगे.’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृहनगर नालंदा से संबंध रखने वाले सिंह उत्तर प्रदेश काडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी थे और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर वह पहली बार 1999 में कुमार के संपर्क में आए थे. उस समय जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख कुमार रेल मंत्री थे.
साल 2005 में बिहार की सत्ता संभालने के बाद कुमार ने सिंह के प्रशासनिक कौशल से प्रभावित होकर उन्हें अपने प्रमुख सचिव के रूप में बिहार आने के लिए राजी किया.
सिंह 2010 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर कुमार की जद (यू) में शामिल हो गए. इसके बाद वह लगातार दो बार राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए.
बाद में, उन्हें जद(यू) का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया.
हालांकि, 2021 में सिंह का केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होना कुमार को पसंद नहीं आया।
सिंह ने जद(यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया और एक साल बाद, उन्हें फिर से राज्यसभा सदस्य नहीं बनाया गया.
बाद में, सिंह जद(यू) छोड़कर 2023 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे.