पटनाः विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया गया. पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में हुई इस बैठक के बाद बिहार में वीआईपी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में उतरने का आगाज किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आज से ही सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की.
इससे पहले वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने महागठबंधन में डिप्टी सीएम पद पर अपनी दावेदारी पेश कर बिहार में सिसायत में चर्चा छेड़ दी थी.
पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में बताते हुए दावा किया है कि पार्टी के साथ आठ से दस प्रतिशत वोट है. इस लिहाज से बिहार विधान सभा के 243 सीटों में से वीआईपी पार्टी 150 सीटों पर निर्णायक भूमिका में है. इन सीटों के परिणाम हम परिणाम प्रभावित करने की स्थिति में हैं. गठबंधन में इस ख्याल से हमारी पार्टी 60 सीट पर चुनाव लड़ेगी. शेष सीट हमने सहयोगियों के लिए छोड़ दिया है.
उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि समझौता हो. हमारे लिए गठबंधन जरूरी है. इसलिए हम 60 सीटों पर ही अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. गठबंधन के सहयोगियों को भरोसा देते हुए उन्होंने कहा कि जहां पर हमारे सहयोगी लड़ेंगे, वहां हम उन्हें जीताने में मदद करेंगे.