बोकारोः वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्लांट में रोजगार की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों को समझाने और सड़क जाम हटाने पहुंचे सियालजोरी थाना के प्रबारी मनीष कुमार पर उग्र लोगों ने हमला कर दिया. इससे उनके सिर पर चोट लगी है.
यह घटना चंदनकियारी प्रखंड के अलकुशा मोड़ की है, जहां झारखंड शोषण मुक्ति उलगुलान मंच के बैनर तले वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्लांट में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क जाम भी कर दिया.
सड़क जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से जाम हटाने और प्लांट प्रबंधन से बातचीत का आश्वासन दिया, लेकिन भीड़ उग्र हो गई.
बातचीत के दौरान प्रदर्शनकारियों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी. स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इसी अफरातफरी में किसी ने मनीष कुमार के सिर पर लाठी चला दी.