बोकारोः बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग कर रहे विस्थापितों पर लाठीचार्ज से एक युवक प्रेम महतो की मौत की घटना से विस्थापितों का गुस्सा फूट पड़ा है. लाठीचार्ज की घटना में दर्जन भर युवा घायल हुए हैं. लाठीचार्ज की इस घटना के विरोध में आजसू पार्टी ने शुक्रवार को बोकारो बंद बुलाया है.
बंद को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा और बीजेपी ने भी समर्थन दिया है. इससे पहले गुरुवार की शाम झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा समेत विभिन्न संगठनों और विस्थापितों ने समर्थन दिया है.
अप्रेंटिस का प्रशिक्षण प्राप्त विस्थापितों को सीधे नियोजन या उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग को लेकर विस्थापित अप्रेंटिस संघ के बैनर तले इस्पात भवन गेट के समक्ष गुरुवार को आंदोलन कर रहे युवाओं और स्थानीय लोगों ने मुख्य गेट जाम कर दिया था. सीआइएसएफ ने मुख्य गेट के पास बैरिकेडिंग लगा रखी थी. शाम में धरने पर बैठे युवाओं ने बैरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया. इस बीच सीआइएसएफ के द्वारा लाठी चार्ज में एक युवक प्रेम महतो की मौत हो गई.

प्रेम महतो हरला थाना क्षेत्र के शिबूटांड़ गांव के रहने वाले थे. इस घटना के बाद बोकारो की विधायक श्वेता सिंह, कई विस्थापित नेता बोकारो स्टील प्लांट के गेट के पास पहुंचे और गुस्सा जाहिर किया.
गुरुवार की शाम झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रमुख और डुमरी से विधायक जयराम कुमार महतो भी बोकारो पहुंचे थे. उन्होंने विस्थापितों के साथ बैठक कर घटना की जानकारी ली और बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन को चेताया है कि वह विस्थापित युवाओं की मांग से खिलवाड़ नहीं करे. जयराम ने बोकारो जेनरल हॉस्पिटल में प्रेम महतो के परिजनों से भी मुलाकात की.
इधर लाठीचार्ज की घटना के बाद देर शाम आक्रोशित लोगों ने दुकानें बंद करा दी. सड़कों पर टायर जलाकर विरोध किया गया. बीएसएल के खिलाफ नारेबाजी होने लगी. विस्थापितों ने आसपास के क्षेत्रों के रास्ते को भी बंद कर दिया. बड़ी संख्या में युवा सड़कों पर उतर गाड़ियों की आवाजाही बंद करा दी.
इस बीच बोकारो की उपायुक्त विजया जाधव ने पुलिस और बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात का जायजा लिया है. इसके साथ ही उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है. बंद बुलाये जाने के बाद पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है.