बोकारोः बोकारो के चास थाना अंतर्गत बायपास रोड पर आस्था ज्वेलर्स लूटकांड में शामिल छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी अपराधी बिहार के हैं. अपराधियों के पास से लूटे गए जेवर का कुछ हिस्सा भी बरामद किए गए हैं.
बोकारो के एसपी हरविंदर सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया है कि इस लूट कांड में बिहार के पटना के बेऊर जेल में बंद अविनाश श्रीवास्तव मुख्य सरगना है. उसने ही इस लूट कांड की साजिश कर इस अपराध को अंजाम दिलाया है.
एसपी ने बताया कि घटना के बाद चास थाना प्रभारी की अगुवाई में एक एसआईटी गठित की गई थी. बिहार के स्पेशल टास्क फोर्स ने भी बोकारो पुलिस की मदद की. यही कारण रहा कि उक्त कांड का उद्भेदन त्वरित गति से कर लिया गया.
पुलिस ने इस कांड में बिहार के पश्चिमी चंपारण निवासी रोशन सिंह, पटना के राहुल पटेल, हाजीपुर के नितेश कुमार, पूर्वी चंपारण के आदित्य राज, बेतिया पश्चिमी चंपारण के प्रिंस कुमार और बेतिया पश्चिमी चंपारण के सुमन मुसाफिर हवारी को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी ने बताया है कि अभुयुक्तों की निशानदेही पर 23 पीस सोने की अंगूठी, छह पीस गले का हार, एक ब्रासलेट, एक कार, बाअक आदि बरामद किया गया है. बाकी जेवरात बरामद करने का प्रयास जारी है.
उन्होंने बताया कि विगत 23 जून की शाम उक्त ज्वेलरी दुकान से अपराधियों ने डेढ़ करोड़ रुपए की जेवरात लूटे थे.