झारखंड के चास शहर में एक जेवर दुकान को अपराधियों ने सरेशाम हथियार के बल पर लूट लिया. घटना शाम छह बजे की है.
दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधी शहर के आस्था ज्वेलर्स पहुंचे और हथियार के बल पर दुकान मालिक को काबू में किया. इसके बाद जेवरात को बैग में भर कर भाग निकले. जेवरों के अलावा दुकान में रखी नोटों की गड्डियां, करीब साठ हजार रुपये भी अपराधियों ने लूट लिए.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने सभी थानों को सतर्क किया है. घटना के बाद दुकान के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई.
दकान के मालिक जीतेंद्न गुप्ता के छोटे भाई सुधीर गुप्ता ने बताया है कि प्रारंभिक आकलन में करीब चार करोड़ के जेवर अपराधियों ने लूट लिए हैं.
शाम में दुकान की काउंटर पर मालिक जीतेंद्र गुप्ता और उनके स्टाफ बैठे थे. दुकान में कोई ग्राहक नहीं था. इस बीच दो बाइक पर सवार चार युवक दुकान के सामने पहुंचे. एक युवक बाहर ही रह गया, जबकि तीन अपराधी दुकान के अंदर घुसे. उन्होंने चांदी की अंगूठी दिखाने को कहा. दुकानदार ने बताया कि वो चांदी की अंगूठी नहीं रखते हैं. इस पर एक डकैत ने सोने की अंगूठी दिखाने को कहा. दुकानदार को उनकी मंशा पर शक हुआ. उन्होंने कहा कि स्टाफ के बाहर होने के कारण थोड़ा इंतजार करना होगा. इतना सुनते ही एक अपराधी ने पिस्तौल तान दी और दुकानदार को अपने कब्जे में ले लिया.
इसके बाद दुकान में रखे सोने के जेवरात समेटने लगे. दस मिनट के अंदर और देखते ही देखते उन्होंने पूरी दुकान खाली कर दी. एक बैग में सारे जेवरात भरकर वे भाग निकले.
इससे पहले उन्होंने सीसीटीवी कैमरा बंद कराने की भी कोशिशें की. हावांकि सीसीटीवी में वारदात कैद हो गया.
बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण भी घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने इस घटना पर टिंता जाहिर करते हगुए अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
इधर बोकारो के एसपी हरविंद सिंह ने इस घटना की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चास थाना प्रभारी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है. एसपी खुद जांच की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.