रांचीः बोकारो से कांग्रेस की विधायक श्वेता सिंह के पैन और वोटर कार्ड को लेकर जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है. चास की एसडीओ प्रांजल ढांढा ने वोटर कार्ड के मामले में विधायक को नोटिस भेजा है. इसके साथ ही तीन जून तक अपना पक्ष रखने को कहा है.
एसडीओ ने शिकायतकर्ता बीजेपी के पूर्व विधायक बिरंची नारायण को भी नोटिस जारी कर तीन जून को शिकायत से संबंधित पक्ष साक्ष्य व दस्तावेज के साथ रखने के लिए कहा है.
बिरंची नारायण और बीजेपी के अन्य नेताओं ने बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिलकर यह शिकायत की थी कि कांग्रेस की विधायक के नाम चार वोटर कार्ड और दो पैन कार्ड हैं. इसके बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बोकारो डीसी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया था.
इस संबंध में राज्य चुनाव पदाधिकारी कार्यालय की ओर से आयकर विभाग को भी जांच के लिए पत्र भेजा गया है.
हालांकि बोकारो की विधायक ने इस मामले में अपनी सफाई दी है. इसके साथ ही वे बीजेपी नेताओं पर बेवजह राजनीति करने का आरोप लगाती रही हैं.
श्वेता सिंह पर कथित गलत तरीके से दो पैन कार्ड इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है. उनके एक पैन कार्ड में पिता की जगह उनके पति का नाम लिखा गया है. जबकि, पैन कार्ड में पिता के नाम का ही उल्लेख करना अनिवार्य है.