रांचीः भगवान बिरसा जैविक उद्यान ओरमांझी परिसर में बिरसा मुण्डा की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी. यह प्रतिमा कांस्य धातु की होगी. सरकार ने इसके निर्माण के लिए मनोनयन के आधार पर नोयेडा उत्तप्रदेश के मेसर्स रामसुतार आर्ट क्रियेशन को कार्य आवंटित करने की स्वीकृति दी है.
बुधवार को हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. यह जैविक उद्यान झारखंड की राजधानी रांची से करीब 17 किलोमीटर दूर है. कैबिनेट की बैठक में कुल प्रस्तावों पर स्वीकृति दी गई है. इनमें झारखंड राज्य मं आँधी-तूफान (स्ट्रोमः तथा ग्रीष्म लहर (हिट वेब) से हुए / संभावित जानमाल की क्षति को देखते हुए आँधी-तूफान तथा ग्रीष्म लहर को राज्य की विशिष्ट स्थानीय आपदा के अंतर्गत आपदा घोषित करने की स्वीकृति दी गई.
इनके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले के तहत झारखंड राज्य के पुलिस, कक्षपाल, सिपाही (गृह रक्षा वाहिनी), उत्पाद सिपाही संयुक्त भर्ती नियमावली, 2025 के गठन की स्वीकृति दी गई है. हेमंत कैबिनेट ने राज्य के पीवीटीजी एवं अन्य आदिवासी समूह के अविद्युतीकृत टोलों / घरों के विद्युतीकृत करने हेतु ऑन ग्रिड और ऑफ ग्रिड के लिए प्राक्कलित राशि रु० 55.92 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी है.
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (सहकारिता प्रभाग) अन्तर्गत राँची जिला में 5000MT क्षमता के निर्माणाधीन शीत गृह के तृतीय पुनरीक्षित प्राक्कलित राशि कुल 11,65,41,783.00 (ग्यारह करोड़ पैंसठ लाख एकतालीस हजार सात सौ तिरासी) रूपये के पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति एवं योजना अवधि आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 तक विस्तारित करने की भी स्वीकृति दी गई है.