चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने शनिवार को सिंगापुर में पाकिस्तान के साथ संघर्ष में भारतीय फाइटर जेट गिराये जाने के सवाल पर बात की और जवाब दिया.
ब्लूमबर्ग टीवी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘ये ज़रूरी नहीं कि विमान गिराया गया, ज़रूरी ये बात है कि ऐसा क्यों हुआ.’ हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान की ओर से छह विमानों को नुक़सान पहुंचने के दावे को सिरे से ख़ारिज भी कर दिया.
सीडीएस अनिल चौहान शांगरी-ला डायलॉग में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर में हैं और यहीं उन्होंने ब्लूमबर्ग को ये इंटरव्यू दिया है.
उन्होंने कहा, हमने अपनी रणनीतिक गलतियों को पहचाना, उन्हें तुरंत सुधारा और महज दो दिन के भीतर लंबी दूरी से हमले करके पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया.”
पाकिस्तान के 6 भारतीय लड़ाकू विमान मार गिराने के दावे को गलत बताते हुए सीडीएस चौहान ने कहा, ‘गिनती मायने नहीं रखती, बल्कि यह मायने रखता है कि हमने क्या सीखा और कैसे सुधार किया.
शांगरी-ला डायलॉग कार्यक्रम में ‘भविष्य के युद्ध’ विषय पर अपनी बात ऱखते हुए CDS जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर कहा, ‘अब भारत बिना किसी रणनीति के कोई काम नहीं करता है. पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक संबंध कायम रखने का दौर खत्म हो चुका है.’
गौरतलब है कि इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में तीनों सेना के प्रतिनिधियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें एयर मार्शल एके भारती ने कहा, “हम जंग की स्थिति में हैं और नुक़सान इसका एक हिस्सा है.”