चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के जरायकेला और छोटानगरा थाना क्षेत्रों के जंगलों और पहाड़ों में जारी नक्सल विरोधी अभियान में नक्सलियों के बंकर ध्वस्त करने का सिलसिला जारी है. इस क्रम में पुलिस ने गुरुवार को कुलपाबुरू वन क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बनाए गए पांच बंकरों को ढूंढ़कर ध्वस्त कर दिया.
इससे पहले, 5 अप्रैल को इसी क्षेत्र में कुल 16 भूमिगत बंकरों को नष्ट किया गया था, जो 45 से 50 लोगों के रहने के लिए बनाए गए थे.
10 अप्रैल को, पुलिस फोर्स ने जराईकेला थाना क्षेत्र के कुलपाबुरू वन क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान चलाया, जिसमें इन पांच बंकरों का पता चला. इस अभियान में चाईबासा जिला पुलिस के अलावा झारखंड जगुआर, कोबरा बटालियन 203 और 209, तथा सीआरपीएफ की 26वीं, 60वीं, 134वीं, 174वीं, 193वीं और 197वीं बटालियन की टीमों ने भाग लिया.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि इस क्षेत्र में नक्सली नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत और रापा मुंडा अपनी टीमों के साथ विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सक्रिय हैं. इसी सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में अभियान तेज किया है.