रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे के खिलाफ धनशोधन जांच के तहत उनके परिसर पर सोमवार को छापे मारे।
समाचार एजेंसी भाषा ने आधाकारिक सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। इस बीच एक्स पर भूपेश बघेल ने एक बयान में कहा है कि सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ईडी के मेहमानों ने भिलाई निवास में प्रवेश किया है। अगर इस षड़यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलत फहमी है।