लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि अगर उनके चुनाव लड़ने से पार्टी की स्थिति और मजबूत होती है, तो वे निश्चित रूप से बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने पार्टी के सामने अपनी यह इच्छा जताई है कि वह जल्द ही बिहार लौटना चाहते हैं.
सोमवार को चिराग पासवान एक क्षेत्रीय समाचार चैनल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे थे. इसके बाद स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे.
बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर पासवान ने कहा, ‘मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं खुद को लंबे समय तक केंद्र की राजनीति में नहीं देखता हूं. राजनीति में आने का कारण बिहार और बिहारी (बिहार के लोग) हैं. मेरा अपना विजन है- ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट.’ ऐसे में मैं चाहता हूं कि मेरा राज्य बिहार विकसित राज्यों के बराबर खड़ा हो.’’
उन्होंने कहा कि तीसरी बार सांसद बनने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि दिल्ली में रहकर (बिहार के लिए काम करना) संभव नहीं हो सकता है.
उन्होंने कहा, ”अगर पार्टी चाहेगी, यानी पार्टी इस बात का मूल्यांकन कर रही है कि क्या मेरे अभी चुनाव लड़ने से उसे फायदा होगा. कई बार ऐसा देखा गया है कि जब राष्ट्रीय स्तर के नेता राज्य का चुनाव लड़ते हैं, तब पार्टी को इसका फायदा मिलता है. भाजपा ने कई बार यह रणनीति आजमाई है, जब उन्होंने अपने सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा और इसका फायदा उठाया.”
बिहार में इसी साल अक्टूबर में चुनाव संभावित है. चुनाव को लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि चिराग आगामी चुनाव लड़ सकते हैं.
चिराग पासवान बिहार के हाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं. इससे पहले वे जमुई से सांसद थे.