नागपुर में हुई हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को विधानसभा में बयान दिया. उन्होंने फिल्म ‘छावा’ का जिक्र करते हुए कहा कि इस फिल्म ने मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के इतिहास को सामने लाया और मुगल शासक औरंगजेब के खिलाफ लोगों में गुस्सा पैदा किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे किसी फिल्म को दोष नहीं देना चाहते, लेकिन छावा के जरिए लोगों ने छत्रपति संभाजी महाराज के इतिहास को जाना और उनकी भावनाएं भड़क उठीं. साथ ही, औरंगजेब के खिलाफ लोगों का गुस्सा भी सामने आ रहा है.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ‘छावा’ ने औरंगज़ेब के ख़िलाफ़ लोगों का गुस्सा भड़काया है, लेकिन इसके बावजूद सभी को यह पक्का करना होगा कि महाराष्ट्र में शांति बनी रहे.
उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा में कहा कि नागपुर में हिंसा की घटना पूर्व नियोजित लग रही है. भीड़ ने पहले से तय किए घरों और दुकानों को टारगेट किया. इससे साफ़ है कि ऐसा साजिश के तहत किया गया. किसी को भी कानून और व्यवस्था को अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं है.
नागपुर के महाल इलाके में सोमवार देर रात उस समय हिंसा भड़क उठी थी, जब ये अफ़वाह फैली कि छत्रपति संभाजीनगर ज़िले में औरंगजे़ब की कब्र तोड़ने की मांग को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान वहां रखे गए एक धार्मिक प्रतीक को नुकसान पहुंचाया गया है.
फडणवीस ने कहा, ”अफ़वाहों की वजह से हिंसा फैली. अफ़वाह फैलाई गई कि कब्र पर मौजूद एक धार्मिक प्रतीक को नुक़सान पहुंचाया गया. लेकिन यह ध्यान रखें कि किसी को भी क़ानून हाथ में लेने की इजाज़त नहीं दी जाएगी.”
नागपुर हिंसा पर बयान देते हुए राज्य के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि नागपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था. इस दौरान एक अफ़वाह से वहां हिंसा फैल गई. ऐसा लगता है कि हिंसा पूर्व नियोजित थी.
मराठी में छावा का मतलब शेर का शावक होता है. पिछले दिनों आई विक्की कौशल की हिंदी फिल्म ‘छावा’ मराठा शासक शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. फिल्म मशहूर लेखक शिवाजी सावंत के उपन्यास ‘छावा’ पर आधारित है.
इस बीच शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकुर ने नागपुर हिंसा पर कहा है कि मैं मुख्यमंत्री नहीं हूं. न ही मैं गृह मंत्री हूं. मुख्यमंत्री जी से पूछिये, इसके पीछे कौन हैं. क्यों कि आरएसएस का मुख्यालय वहां है. यहां डबल इंजन सरकार है. अगर डबल इंजन सरकार विफल है, तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.