रांचीः भाकपा माले की वरिष्ठ कार्यकर्ता और कॉमरेड सीनगी खलखो का रांची में निधन हो गया है. वे अस्वस्थ चल रही थीं. राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. 80 के दशक में पार्टी से जुड़ी सिनगी खलखो ने ताउम्र शोषित, पीड़ित, वंचित, आधिवासी अधिकार के लिए संघर्ष करती रहीं. महिलाओं के हक अधिकार को लेकर तमाम आंदोलन में वे भाग लेती रहीं.
माले के वरिष्ठ नेता सुदामा खलखो की पत्नी सीनगी खलखो के बारे में कहा- सुना जाता है कि उन्होंने पार्टी को ही अपने जीवन में ढाल लिया था. पार्टी की शुरुआती दौर के संघर्ष से लेकर आज तक की हर लड़ाई में खड़ी रहीं. शांत-सरल स्वभाव की कॉमरेड सिनगी खलखो जिंदगी की तमाम परेशानियों से जूझते हुए पार्टी की महिला शाखा अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के राष्ट्रीय परिषद और रांची जिला अध्यक्ष के रूप में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. सर्वहारा को समर्पित उनके जीवन को भाकपा माले और ऐपवा ने लाल सलाम किया है.
पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा है कि सीनगी खलखो के निधन से पार्टी में शोक है. पार्टी शिद्दत से दुखी परिवार के साथ खड़ी है. समर सिन्हा, नंदिता भट्टाचार्य, भुवनेश्वर केवट समेत कई अन्य नेताओं, कार्यकर्ताओं ने भी शोक प्रकट करते हुए सीनगी खलखो को लाल सलाम कहा है.