राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.
यह जानकारी राष्ट्रपति भवन ने दी. राष्ट्रपति भवन ने मुलाकात की एक तस्वीर भी एक्स पर साझा की है.
यह मुलाकात उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के पदेन सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपने के एक दिन बाद हुई है.
जगदीन धनखड़ ने अगस्त 2022 में पदभार ग्रहण किया था. और उनका कार्यकाल अगस्त 2027 तक था.
धनखड़ ने मानसून सत्र के पहले दिन अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया. इधर मंगलवार को हरिवंश ने राज्यसभा की कार्यवाही का संचालन किया.
हरिवंश ने कहा
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया एक्स पर कहा है, ‘महामहिम राष्ट्रपति, आदरणीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से शिष्टाचार भेंट की. देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन महामहिम जी की सहजता, शिष्टता और विनम्रता प्रेरक है. उनसे आज की मुलाकात में भी ऊर्जा और दृष्टि मिली. महामहिम के प्रति कृतज्ञता.’