देवघरः विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला-2025 का गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उदघाटन किया गया. बिहार-झारखंड राज्य की सीमा दुम्मा में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार, दीपिका सिंह पांडेय, संजय प्रसाद यादव ने किया.
11 जुलाई से पवित्र सावन मास का प्रवेश हो रहा है. राजकीय श्रावणी मेला 11 जुलाई से 9 अगस्त तक एक माह चलेगा. सावन के महीने में लाखों कांवड़ यात्री जलाभिषेक करने बाबाधाम पहुंचते हैं.
श्रावणी मेले को लेकर देवघर शहर को आकर्षक ढंग से सजाया-संवारा गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर भी तैयारियां पूरी कर ली गई है. दंडाधिकारियों और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. किसी भी हाल में भगदड़ की स्थिति नहीं बने, इसके लिए जिम्मेदारी तय की गई है.
शुक्रवार, 11 जुलाई से बाबाधाम में अरघा के माध्यम से भक्त जलाभिषेक करेंगे. उधर सुलतानगंज गंगा में भी श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर तैयारियां की गई है. श्रद्धालु सुलतानगंज से जल लेकर बाबाधाम तक की यात्रा करते हैं.
उदघाटन समारोह में देवघर विधायक सुरेश पासवान , जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
इससे पहले ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय भी गुरुवार को बाबाधाम जाकर पूजा अर्चना की.