धनबादः गैंगस्टर प्रिंस खान के भाई ऋतिक खान के घर की पुलिस ने कुर्की-जब्ती की है. न्यायालय के आदेश के अनुपालन में भूली ओपी की पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
पुलिस सोमवार को कमर मुखदमी रोड स्थित ऋतिक खान के घर पर पहुंची और घर के सामानों को सूचीबद्ध कर जब्त कर लिया.
भूली थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने बताया है कि ऋतिक पर आर्म्स एक्ट के तहत दो आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें वो वांछित है. पूर्व में पुलिस ने अदालत के निर्देशानुसार ऋतिक के घर पर इश्तेहार चस्पा किया गया था, लेकिन तय समय सीमा के भीतर उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण (सरेंडर) नहीं किया. अदालत के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की गई.
गौरतलब है कि 25 जून को धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान गिरोह के नौ गुर्गों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इनके पास से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. भेजने से पहले पुलिस ने इन गुर्गों को अस्पताल और जेल तक परेड कराई थी.