धनबादः धनबाद जिले के कुमारधुबी की कुमारी पूजा ने कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति में उम्दा प्रदर्शन कर 12.50 लाख रुपए जीते है. केबीसी से जीते पैसे वे अपनी और बेटे की पढ़ाई पर खर्च करेंगी.
खेल के दौरान पूजा ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनके मायके में बेटियों को पढ़ाने की प्रथा नहीं थी. क्योंकि लोग मानते थे कि लड़की पढ़-लिख जाएगी तो दहेज ज्यादा देना पड़ेगा. लेकिन उन्होंने इस धारणा को तोड़ते हुए अपनी मेहनत से मुकाम हासिल किया.
उन्होंने कहा कि जीती हुई धनराशि से वह अपनी पीएचडी पूरी करेंगी और बेटे की पढ़ाई पर खर्च करेंगी. ताकि उसके सामने कभी आर्थिक कठिनाई नहीं आये. पूजा ने यह संदेश भी दिया कि बेटियों को पढ़ाना ही परिवार और समाज की सबसे बड़ी पूंजी है.
आत्मविश्वास के साथ
गुरुवार को दो लाख रुपए जीतने के बाद शुक्रवार को उन्होंने आत्मविश्वास और समझदारी से खेल शुरू किया. पूजा ने एक लाइफलाइन के साथ खेल शुरू किया और नौवें सवाल पर हिमालय के लिए प्रयुक्त शब्द हिमाद्रि का सही उत्तर देकर तीन लाख रुपए जीते.
इसके बाद कर्स्टी कोवेंट्री को 2025 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमिटी की अध्यक्ष बताकर पांच लाख रुपए जीते. सुपर संदूक राउंड में आठ सवालों का सही जवाब देकर उन्होंने 80 हजार रुपए हासिल किया. वहीं ऑडियंस पोल लाइफ़लाइन के सहारे साढ़े सात लाख तक पहुंची. सबसे अहम सवाल में बिना लाइफ़लाइन लिए सही जवाब देकर उन्होंने 12.50 लाख रुपये जीते.
25 लाख के सवाल पर उन्होंने संकेत सूचक लाइफलाइन लेने के बाद रिस्क न लेते हुए क्विट करना मुनासिब समझा. जिसके बाद उन्हें शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने उन्हें आशीर्वाद देकर शो से विदा किया.