धनबाद: राजगंज थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर डोमनपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास हुए सड़क हादसे में धनबाद को दो कारोबारियों के बेटों की मौत हो गई है.
दोनों कोलकाता में रहकर बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे. दोनों अच्छे मित्र थे और शुक्रवार को कोलकाता से अपने घर पहुंचे थे.
हादसे में जान गंवाने वाले एक युवक धनबाद के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी विशाल कृष्णानी के पुत्र साहिल कृष्णानी और दूसरा- पार्टस कारोबारी हृदयाल सिंह के बेटे अनमोल सिंह हैं.
घटना के बाद से धनबाद के व्यवसाय जगत में शोक की लहर है. बैंक मोड़ चेंबर समेत अन्य चेंबर के पदाधिकारी और सदस्यों ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे जीटी रोड के कोलकाता-दिल्ली लेन में तेज रफ्तार से चल रही युवाओं की कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे डिवाइडर पर जोरदार ठोकर मार दिया.
इससे कार के चक्के ब्लास्ट हो गए. कार कई बार पलटी खाते हुई करीब तीन सौ मीटर आगे आकर सर्विस लेन में गिरी. सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार का दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला. दोनों युवकों को एसएनएमसीएच भेजा गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर मिलने के बाद युवाओं के परिजन और कई व्यवसायी अस्पताल पहुंचे.