दुमका: पिछले दो दिनों से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कथित तौर पर बच्चा चोर की अफवाह उड़ने के बाद कई जगहों से खबरें आती रही हैं कि लोग लाठी-डंडे, तीर-धनुष के साथ रात में गांव में पहरे दे रहे हैं. किसी अनजान व्यक्ति को गांव में घुसने से रोक दिया जाता है.
इस बीच दुमका के पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने आम अपील की है कि किसी अफवाह में नहीं पड़े और न ही फैलायें. इसके साथ ही एसपी ने इस तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने मातहत पुलिस अदिकारियों को सोशल मीडिया पर नजर रखने को कहा है.
गांवों में अनजान व्यक्ति को रोके जाने और हरवे- हथियार के साथ पहरेदारी की वजह से आशंका है कि कहीं कोई अप्रिय घटना न हो जाए. मामले को गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अफवाहों का खंडन किया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप, जिनके द्वारा इस तरह की अफवाह फैलाई जाएगी, उस ग्रुप के एडमिन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने लोगों से भड़काने वाले पोस्ट शेयर नही करने की अपील की है.
एसपी ने कहा है कि अगर ग्रामीणों को अपने गांव में कोई अपरिचित या संदिग्ध व्यक्ति नजर आता हो तो इसकी सूचना ग्रामीण पुलिस को जरूर दें, इसके लिए ग्रामीण 112 पर डायल कर भी दे सकते हैं. पुलिस द्वारा अविलंब उसका सत्यापन किया जाएगा.