पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र के चांपी में हमलावरों ने एक घर में घुसकर धारधार हथियार से एक महिला को मार डाला. इस जानलेवा हमले में महिला की बेटी और नतिनी गंभीर रूप से घायल है. दोनों को इलाज के लिए जमशेदपुर ले जाया गया है.
घटना रविवार देर रात की है. मृतका की पहचान 65 वर्षीय निराशी सरदार के रूप में हुई है. घायलों में निराशी की बेटी गुलाबी सरदार और नतिनी संध्या सरदार शामिल हैं. हत्या किसने की और किस वजह से की है, इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. हालांकि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
सुबह हुई घटना की जानकारी
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चांपी निवासी निराशी सरदार अपनी बेटी गुलाबी सरदार और नतनी संध्या सरदार के साथ घर में सोयी थीं. सुबह जब कोई नहीं जागा, तो संध्या सरदार के पिता राजीन सरदार, जो चांपी के ही निवासी हैं, अपनी पुत्री को जगाने पहुंचे. यहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दरवाजा बंद है, जिसके बाद बाद वह खिड़की के सहारे घर के अंदर घुसे. घर घुसते ही उन्होंने देखा कि गुलाबी सरदार और संध्या सरदार घायल अवस्था में बेहोश पड़े हैं, जबकि निराशी सरदार की मृत्यु हो गयी है.
पिछले मार्च महीने में निशारी सरदार के पति का निधन हो गया था. इसके बाद उसके पास बेटी और नतिनी रह रही थीं.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
राजीन सरदार ने तत्काल गांव के लोगों को घटना की जानकारी दी. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गयी. दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिये जमशेदपुर ले जाया गया. पुलिस ने निराशी सरदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
चेहरे पर हमला
अज्ञात हमलावरों ने तीनों के चेहरे पर किसी धारदार हथियार से हमला किया है, जिससे निराशी की मृत्य हो गयी, जबकि गुलाबी सरदार और संध्या सरदार के चेहरे पर गंभीर चोट आई है. आशंका जतायी जा रही है कि हमलावर खिड़की के सहारे ही घर के अंदर घुसे थे. इस दौरान हमलावरों ने बड़ी चालाकी से घर के बाहर और अंदर के सभी बल्ब को खोल दिया था. घटनास्थल पर काफी खून बहा हुआ है. साथ ही दीवारों में भी खून के छींटे लगे हैं.