रांचीः बालू के अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़कागांव से कांग्रेस की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज के खिलाफ पीएमएलए के विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है.
ईडी ने आरोप पत्कर में बताया है कि बालू सिंडिकेट के मुख्य आरोपी अंकित राज ने लाइसेंस समाप्त होने के बाद भी बालू का खनन करते रहे.
इस दौरान उन्होंने खनन अधिकारियों को धमकाया और अंबा प्रसाद की सार्वजनिक प्रतिष्ठा का दुरूपयोग किया.
आरोप पत्र में अंकित राज के सहयोगी मनोज कुमार अग्रवाल, पंचन कुमार, संजीव, मनोज प्रसाद दांगी, बिंदेश्वर दांगी के नाम भी शामिल हैं.
अंकित राज पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के पुत्र हैं.
अंकित का माइनिंग लाइसेंस 2019 में ही समाप्त हो गया था. इसके बाद भी उसने दामदोर समेत अन्य नदियों से बालू के अवैध खनन का काम जारी रखा.
पिछले साल (2024) में ईडी ने रंगदारी, प्रतिबंधित संगठन चलाने, जमीन कब्जा करने और बालू के अवैध कारोबार के आरोप में इसीआइआर दर्ज किया था.
जांच एजेंसी ने अनुसंधान के सिलसिले में 3.12 करोड़ की मनी लाउंड्रिंग का खुलासा किया है.
इसमें अंकत राज को बालू के अवैध कारोबार के सरगना के तौर पर चिन्हित किया गया है. बाकी उनके सहयोगी हैं.
3.02 करोड़ की संपत्ति जब्त
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड में बड़कागांव से कांग्रेस की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के छोटे भाई अंकित राज की 3.02 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है.

अंकित राज पर दामोदर नदी से अवैध रूप से बालू निकालने और उससे संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.
पुलिस द्वारा अंबा प्रसाद के पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ दर्ज 16 प्राथमिकी को इसीआइआर के रूप में दर्ज करने के बाद ईडी ने जांच शुरू की थी.
अंबा के पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, मां, पूर्व विधायक निर्मला देवी समेत अन्य परिजनों पर रंगदारी, जमीन कब्जा करने, प्रतिबंधित संगठन चलाने और खनिजों का अवैध व्यापार करने सहित कई अन्य आरोप हैं.
जुलाई में पड़े थे छापे
जांच के सिलसिले में पिछले 4 जुलाई 2025 को अंबा प्रसाद, अंकित राज के अलावा बालू के कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान अंकित राज के सीए के ठिकाने से नकद रुपये भी बरामद किए गए थे.
इसके बाद 18 जुलाई को हजारीबाग स्थित माइनिंग ऑफिस का सर्वे किया गया था. जांच में पता चला कि सोनपुर घाट का माइनिंग लाइसेंस 2019 में खत्म हो गया था.
इसके बावजूद अंकित राज प्लांडू, दामोदर नदी से अवैध तरीके से बालू निकाल रहे थे बालू के इस अवैध कारोबार से अंकित राज ने तीन करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बनाई.
2024 में अंबा प्रसाद बड़कागांव से चुनाव हार गई थीं. अभी वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में सचिव की पद पर हैं.