झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में सुरक्षा बलों के साथ रविवार की सुबह मुठभेड़ में इनामी माओवादी अमित हांसदा उर्फ अपटन मारा गया है.
यह मुठभेड़ गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेलापराल जंगल में हुई है. पुलिस मुख्यालय ने नक्सली के मारे जाने की पुष्टि की है.
माओवादियों की गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान चलाया था. माओवादियों की ओर से फायरिंग किए जाने के बाद सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की.
मुठभेड़ खत्म होने के बाद सुरक्षाबलों के द्वारा जंगली इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
सर्च के दौरान जवानों को एक नक्सली का शव मिला, जिसकी पहचान जोनल कमांडर अमित हांसदा के रूप में हुई.
हांसदा के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस के आला अधिकारी गोइलकारा पहुंचे हैं.
मारा गया नक्सली अमित हांसदा उर्फ अपटन झारखंड पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
पुलिस के अनुसार वह करीब 60 से अधिक नक्सली घटनाओं को अंजाम देने में संलिप्त रहा है.
साल 2014 में हुए चाईबासा जेल ब्रेक कांड में और सरायकेला जिले के कुकडू में पांच पुलिसकर्मियों की हत्या और हथियार लूट की घटना को अंजाम दिया था.