रांचीः रांची विश्विद्यालय में भूगर्भ शास्त्र विभाग के अध्यक्ष और वीर कुंवर सिंह विवि आरा, बिहार के कुलपति रहे प्रो एसपी सिंह (82 वर्ष) का ह्रदयाघात के कारण निधन हो गया है. वे 82 साल के थे. रांची के हरमू स्थित आवास में उन्होंने अंतिम सांस ली.
शनिवार को रांची में उनका अंतिम संस्कार हरमू मुक्तिधाम में किया गया. उनके निधन पर शिक्षा जगत में शोक है. प्रो सिंह इनवायरमेंटल साइंस विषय के भी प्राध्यपक थे. उन्होंने 1964 में पचना विश्वविद्यालय से एमएससी की डिग्री हासिल की. इसके बाद इसी साल रांची विश्व विद्यालय में भूगर्भ शास्त्र में प्राध्यापक के तौर पर उन्होंने योगदान किया. 1981 में रांची विवि से ही उन्होंने पीएचडी की डिग्री हासिल की.
वे जेएन कॉलेज, धुर्वा के प्राचार्य और सीआईटी, टाटीसिलवे के निदेशक और बिहार में विश्व विद्यालय सेवा आयोग के सदस्य भी रहे. इनके अलावा वह कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े रहे. प्रो सिंह एक अच्छे वक्ता के रूप में जाने जाते थे. विश्व के लगभग 42 देशों में उनका व्याख्यान हुआ. झारखंड के पत्थरों पर उनका शोध पूरे देश के लिए एक वैज्ञानिक निष्कर्ष रहा. प्रो सुरेश सिंह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं.
उनके निधन पर रांची विश्वविद्यालय के भूगर्भशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ पीके वर्मा, डॉ उदय कुमार, झारखंड राज्य मुक्त विवि के रजिस्ट्रार डॉ घनश्याम सिंह सहित अन्य शिक्षाविदों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.