गढ़वा। गढ़वा जिले के गोदरमाना बाजार स्थित एक पटाखा दुकान में आग लग जाने की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दुकान के मालिक समेत तीन बच्चे भी शामिल हैं। यह जगह छत्तीसगढ़ की सीमा पर है। घटना के बाद आग में झुलसे सभी लोगों को छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज अस्पताल ले जया गया था। फिलहाल उसी अस्पताल में शवों को रखा गया है। प्रशासन और पुलिस के कई अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे हैं।
पटाखा दुकान में आग कैसे लगी, इसकी पुख्ता जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि धमाका इतना जोरदार था कि पूरा बाजार थर्रा गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कुछ देर के लिए लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि वे कुछ कर नहीं पाए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह पांचों लोगों को आनन फानन में अस्पताल भेजा, जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया।
रंका एसडीपीओ ने बताया है कि घटना 11-12 बजे दिन की है। घटना के बाद तत्काल सभी को इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज अस्पताल लाया गया था, जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम कराने की तैयारी चल रही है।
इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी घटना को लेकर दुख जताया है। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने घटना को दुखद बताया है। उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।