रांचीः अदाणी समूह के अध्यक्ष उद्योगपति गौतम अदाणी शुक्रवार की शाम रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इसे औपचारिक मुलाकात बताया गया है.
इस मुलाकात में राज्य में औद्योगिक विकास तथा पूंजीनिवेश को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई. गौतम अदाणी विशेष विमान से रांची आए थे.
एयरपोर्ट से वे सीधे सीएम हाउस पहुंचे. वहां दोनों के बीच कई विषयों पर चर्चा हुई. राजनीतिक दृष्टिकोण और पूंजीनिवेश के लिहाज से हेमंत सोरेन और गौतम अदाणी की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. अदाणी समूह के चेयरमैन पहली बार औपचारिक रूप से हेमंत सोरेन से मुलाकात के लिए रांची पहुंचे हैं. सबकी निगाहें दोनों की मुलाकात पर लगी रही. मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्ट भी किया है.
अदाणी समूह एक बड़ा औद्योगिक समूह है , जो खनन, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे संमेत अन्य क्षेत्रों में काम करता है. झारखंड कोयला उत्पादन में अग्रणी राज्यों में शामिल है. इसके अलावा 40 प्रतिशत खनिज संपदा झारखंड में ही है.
गौरतलब है कि झारखंड के गोड्डा में ही 1600 मेगावाट का अदाणी पावर प्लांट है. करार के तहत यहां से बिजली बांग्लादेश को भेजी जाती है.
पिछले दिनों कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के विधानसभा में उठाये गये एक सवाल पर गोड्डा पावर प्लांट को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन की बात सरकार ने कही है. यह कमेटी अदाणी ग्रुप के साथ हुए समझौते की शर्तों को देखेगी.