गिरिडीहः झारखंड के गिरिडीह जिले के तिसरी सीओ कार्यालय के सामने धरना- प्रदर्शन के दौरान बवाल मच गया. तिसरी के सीओ को कथित तौर पर बंधक बनाए जाने की खबर मिलने के बाद कई अधिकारी फोर्स के साथ अंचल कार्यालय पहुंचे थे. इस बीच धरने पर बैठे लोगों के साथ उनकी झड़प हो गई. जमकर पत्थर चलाए गए. इस झड़प में कई लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया.
तिसरी ब्लॉक सह अंचल कार्यालय के सामने किसान जनता पार्टी के बैनर तले स्थानीय ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है. आज धरने का 20 वां दिन है. धरनें में महिलाएं भी शामिल हो रही हैं. किसान जनता पार्टी का आरोप है कि आवेदन शुल्क जमा लेने के बाद भी तिसरी के अंचल अधिकारी द्वारा रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति नहीं दे रहे हैं. इसके विरोध में धरना- प्रदर्शन किया जा रहा है.
इसी सिलसिले मे सोमवार सुबह से ही लोग धरना पर बैठे हुए थे. इसी बीच जैसे ही तिसरी के अंचलाधिकारी अखिलेश प्रसाद अपने कार्यालय पहुंचे, लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद पथराव होने लगा.
घटना की सूचना मिलने के बाद तिसरी थाना पुलिस मौक़े पर पहुंची ओर लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन उग्र भीड़ किसी की बात मानने को तैयार नहीं थी. वे पुलिस से भी उलझ गए, कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले. भीड़ को उग्र और बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. पत्थरबाजी और लाठीचार्ज में कई लोग घायल हैं. उनका इलाज कराया जा रहा है. घटना और पुलिस की कार्रवाई के बारे मे विस्तृत ब्योरे का इंतजार है.