रांचीः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बुधवार को चिकित्सा सेवा के लिए 163 डॉक्टरों और ओटी टेक्निशियन को नियुक्ति पत्र सौंपा. नामकुम स्थित एनएचएम के सभागार में आयोजित एक समारोह में मंत्री ने डॉक्टरों के बीच नियुक्ति पत्र बांटते हुए उनसे राज्य हित में अच्छी सेवा देने पर जोर दिया.
नवनियुक्त 163 में से 56 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, 38 चिकित्सा पदाधिकारी, 11 दंत चिकित्सक, 57 ओटी टेक्निशियन शामिल हैं.
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि आने वाले दिनों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा बदलाव दिखेगा. रिम्स का दबाव कम करने के लिए बहुत जल्द 5 सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की स्थापना की जायेगी. डॉक्टर्स की कमी को पूरे करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इससे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों की नियुक्ति हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि सरकार जल्दी बड़ी संख्या में चिकित्सकों. नर्सों सहित अन्य पदों के लिए वेकेंसी निकालने जा रही है. झारखंड के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा.