जमशेदपुरः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को राज्य के शिक्षा मंत्री रहे रामदास सोरेन को जमशेदपुर स्थित घोड़ाबांधा आवास पर श्रदधांजलि देने पहुंचे. हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी, जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन भी थीं.
रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री ने रामदास सोरेन के परिवार के सदस्यों से मिलकर संवेदना प्रकट की.
15 अगस्त को रामदास सोरेन का दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था. उन दिनों हेमंत सोरेन दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रमों को लेकर अपने पैतृक गांव नेमरा में थे. नेमरा से वे सोमवार की शाम परिवार के साथ रांची लौटे थे.
हेमंत सोरेन ने कहा है, “प्रकृति की गोद में बाबा दिशोम गुरुजी के चले जाने के बाद रामदास दा का इस तरह से चले जाने की पीड़ा मेरे लिए अत्यंत असहनीय है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के नेतृत्व में लंबे समय तक चले झारखण्ड अलग राज्य आंदोलन में स्व मदास दा का अहम योगदान था. एक आंदोलनकारी के साथ उनका सामाजिक सरोकार काफी व्यापक था.”
मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य में शिक्षा व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाने को लेकर भी रामदास दा सजग रहते थे. वे सशरीर हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उनका व्यक्तित्व और कार्य सदैव सभी को उर्जा प्रदान करता रहेगा.”