रांचीः वोट अधिकार यात्रा में शामिल होने पटना गए झारखंड के मुख्यमंत्र हेमंत सोरेन ने सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की.
इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी का हालचाल जाना. साथ ही स्वास्थ्य की जानकारी ली. मुलाकात के दौरान लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या भी मौजूद थीं.
मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों, सामाजिक-आर्थिक हालात तथा शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में विस्तार से चर्चा हुई.
हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया के अपने अकाउंट एक्स पर इस मुलाकात की कई तस्वीरें साझा की है. इसके साथ ही कहा है, “पटना में राजद अध्यक्ष और मेरे अभिभावक स्वरूप आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी एवं आदरणीय शराबड़ी देवी जी से मुलाकात कर हालचाल जाना.”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि झारखंड और बिहार के बीच ऐतिहासिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रिश्ते हैं. दोनों राज्यों की एकजुटता और आपसी सहयोग से क्षेत्र का विकास और भी तेज़ी से संभव हो सकेगा.
इससे पहले हेमंत सोरेन वोट अधिकार यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र सरकार और एनडीए को निशाने पर रखा.