पर्व-त्योहारों के मद्देनजर लॉ एंड ऑर्डर सख्त रखने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्थित मंत्रालय में आला अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के किसी भी क्षेत्र में कोई भी छोटी-मोटी अप्रिय घटना, सांप्रदायिक तनाव अथवा विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ रहे. जिन क्षेत्रों में सांप्रदायिक तनाव अथवा विवाद की संभावनाएं रहती हैं, उन क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जाए.
इनके अलावा शरारती तत्वों तथा अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने को कहा गय है. साथ ही विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दण्डाधिकारी/बलों की उपलब्धता एवं प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है. जुलूस मार्गो का भौतिक सत्यापन जरूरी होगा. संयुक्त नियंत्रण कक्ष तथा आपातकालीन योजना सुनिश्चित हो.
सीएम ने कहा है कि डीजे और अन्य साउण्ड सिस्टम द्वारा उत्तेजक अथवा भड़काऊ गानों के प्रसारण पर रोक हेतु अपेक्षित कार्रवाई की जाए.जुलूस मार्गों में पड़ने वाले संवेदनशील स्थानों एवं अन्य संवेदनशील स्थानों में दण्डाधिकारी/बलों की प्रतिनियुक्ति तथा विडियोग्राफी/ड्रोन द्वारा एरियल सर्विलांस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है.
बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव गृह विभाग वंदना दादेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा प्रभात कुमार, पुलिस महानिरीक्षक अभियान ए०वी० होमकर, पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग असीम विक्रांत मिंज, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय मनोज कौशिक सहित अन्य वरीय पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.