रांचीः राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म होते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार की शाम दिल्ली रवाना हो गए.
मुख्यमंत्री के पिता और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन का दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में इलाज चल रहा है. वे 19 जून से वहां भर्ती हैं और हेमंत सोरेन लगातार पिता की देख रेख में लगे हैं.
मुख्यमंत्री 22 जुलाई की शाम रांची आए थे. 23 जुलाई को झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीर तरलोक सिंह चौहान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.
24 जुलाई को कैबिनेट की बैठक की. उसके बाद फिर वह दिल्ली चले गए. कैबिनेट की बैठक के बाद प्रोजेक्ट बिल्डंग में मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने बताया कि शिबू सोरेन की तबीयत में सुधार हैं. उन्होंने कहा, दिशोम गुरु ने पहले भी कई जंग जीती है, यह जंग भी वे जरूर जीतेंगे.